सिंदुरिया(महराजगंज)सिंदुरिया थाना क्षेत्र में बंदर के आतंक से लोगों में दहसत का माहौल बना हुया है किसी के घर मे घूस कर कोई भी सामान को लेकर भाग जाना, बड़े लोगोँ को जोर का धक्का देकर जमीन पर गिरा भी देता है कई लोगों का तो हाथ पैर टूट गया है।प्राप्त जानकारी कें अनुसार ग्राम सभा पतरेंगवा टोला अरनाहवां मे एक खूंखार बंदर से पूरे गांब के लोग दहसत में है।गांव के लल्लन,राम्पत, श्रीकांत,हरखमनी,रामसिंह, रामायन, आदि दर्जनों लोगों ने बन्दर को गांव से भागने की बहुत कोशिश किया लेकिन बंदर गांव से नहीं जा रहा है।रविवार के दिन राम्पत के नातिन को धक्का देकर गिरा दिया जिससे बच्ची का हाथ टूट गया जिससे सभी गांव वाले खून खार बंदर को गांव से खदेड़ने की बात कहीं।इस सम्बंध में बन्दरोगा नित्या नंद मौर ने कहा कि इसके लिए कोई बजट नही है.
