डयूटी से नदारद मिले कर्मचारी, बोले- होगी विभागीय कार्यवाही

सिंदुरिया(महराजगंज)विकास खंड मिठौरा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा पडरी खूर्द में तैनात सफाई कर्मचारी को ग्राम सभा में सफाई कार्य मे रुचि नही लेने पर जांच में अनुपस्थित पाए जाने पर नाराज एडियो पंचायत मिठौरा ने सफाई कर्मी के खिलाफ उसकी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज कार्यवाई के लिए भेज दिया।ग्राम सभा पडरी की ग्राम पंचायत वार्ड नंबर एक की सदस्य रूबी देवी और मोहल्ले के ग्रामीणों ने एडीओ पंचायत मिठौरा से शिकायती पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि हमारे ग्राम सभा में तैनात सफाई कर्मचारी उमेश विगत 20 दिनों से ग्राम सभा में सफाई कार्य करने नही आ रहे है। जिससे ग्राम सभा में सफाई नही हो पा रही है और ग्राम सभा में गंदगी का अंबार लगा हुआ है नाली का पानी सड़क पर आने से काफी दिक्क़तो का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों कि शिकायत मिलने पर बुधवार को मौके पर पहुंचे एडीओ पंचायत सुरेशचन्द कन्नौजिया ने ग्राम सभा की सफाई व्यवस्था को देखा। जांच के समय सफाई कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। इस संबंध मे एडियो पंचायत मिठौरा सुरेश कन्नौजिया ने बताया ग्राम सभा मे सफाई नही करने पर सफाई कर्मी उमेश के खिलाफ कार्यवाही के लिए उच्चाधिकारियों को भेज दिया गया है।

Check Also

चौकी के सामने से हो रहा चावल की तस्करी प्रशासन पस्त 

🔊 Listen to this   निचलौल(महराजगंज)भारत नेपाल सीमा पर दिन के के उजाले में तस्करी …