कोटेदार पर घटतौली का आरोप लगाकर राशकार्ड धारकों ने किया हंगामा

महराजगंज:- विकास खण्ड सिसवा क्षेत्र ग्राम सभा परसा गिदही के  कोटेदार द्वारा राशन सामग्री वितरण के दौरान ग्रामीणों ने घटतौली का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया।सोमवार को राशन वितरण के दौरान कार्डधारक कम राशन तौलने का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे। किसी तरह मामला शांत हुआ।वही किसी नें पूरी घटना का बीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जो बहुत तेजी से सुर्खियां बटोर रहा है ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कोटेदार द्वारा हाथ वाली तराजू उपयोग कर चीनी तौल में घतौली की जा रही है।  कोटेदार लाभार्थियों को हर महीने सभी खाद्या सामग्रियों का नियमानुसार वितरण नहीं किया जा रहा है और गेहूं और चावल में घटतौली की जा रही है। वही कुछ ग्रामीणों का आरोप था कि उन्हें  तीन किलो चीनी की जगह किसी कों 2 किलो,2.200,2.500 ही दिया जा रहा है।ग्रामीणों नें जल्द से जल्द इलेक्ट्रॉनिक कांटा लगवाने व जांच कर कार्यवाही की  मांग किया।विरोध्रा करने वालों में अरमान अली, शरीफ़ अंसारी, अकरम अली, सरस्वती देवी, गुड्डू यादव व अन्य ग्रामवासी मौजूद रहे।वही जब इस संबंध में कोटेदार रविंद्र से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मेरी इलेक्ट्रॉनिक कांटा खराब हो गई है जिसकी वजह से कल तराजू से तौल कर चीनी का वितरण किया गया ग्रामीणों को चीनी कम होने पर घर से वापस आकर चीन दोबारा चीनी ले गए।और कुछ लोग वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

Check Also

खाद न मिलने से किसानों का फूटा गुस्सा, सड़क जाम — सहकारी समिति दरहटा पर लापरवाही के गंभीर आरोप

🔊 Listen to this महराजगंज । विकास खंड मिठौरा क्षेत्र के अंतर्गत बहु उद्देशीय प्राथमिक …