अभ्यास पुस्तकालय का हुआ उद्घाटन

निचलौल(महराजगंज)निचलौल नगर में हरेडिहा मोहल्ले के रेंज के सामने अभ्यास पुस्तकालय सुभारंभ हुआ। पुस्तकालय में 24सीट पुल एयर कंडीशन, वाई फाई, सीसी टीवी कैमरा के साथ विद्यार्थी अपने शांति माहौल में पठन पाठन अभ्यास कर सकते है पुस्तकालय के संचालक दामिनी ने बताए की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के आधार पर संचालक दामिनी ने पुस्तकालय खोला। पांच घंटा प्रतिनिदिन का फीस 500रुपए जो प्रति माह, बारह घंटे किसी समय का फीस 1000रुपए प्रति माह देय होगा। पुस्तकालय का खुलने का समय सुबह 8बजे से रात्रि 10 बजे तक रहेगा । कोई भी तैयारी व अन्य विद्यार्थी भी पठन पाठ सांति पूर्वक अपने लच्छ को टारगेट कर सकते है अभ्यास पुस्तकालय के संचालन ने कहा की पढ़ने वाले कोई ऐसे विद्यार्थी है जिसका आर्थिक स्तिथि दैनिक है जो पैसा के अभाव से पढ़ नही पा रहे गई उनको मेरी अभ्यास पुस्तकालय पढ़ने का फ्री व्यवस्था देगा।

निचलौल तहसील प्रभारी – विजय पांडे की रिपोर्ट

Check Also

गांधी जयंती पर छात्राओं ने नृत्य से सबका मन मोहा

🔊 Listen to this   निचलौल(महराजगंज)विकास खंड निचलौल कें ग्राम सभा रायपुर के कार्यक्रम में …