प्रधानमंत्री आवास योजना में ग्राम प्रधान प्रतिनिधी कमलेश कुमार पर रिश्वत लेने लगाया आरोप

निचलौल(महराजगंज)स्थानीय ब्लाक के ओबरी के टोला बनकटवा के ग्रामीणों ने संपूर्ण समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी को लिखीत शिकायती पत्र देकर जांच का किए माग। ग्रामीण पूर्णवासी ने बताया कि मेरा पीएम आवास आया था और ग्राम प्रधान ने मुझे मेरे घर दसों बार चक्कर लगाकर जबरदस्ती हाथ पैर जोड़ के बाद भी ₹10000 का मांग किया जिसमें मैं किसी से जर जुगाड़ करके उधार मांग कर दो बार में₹9000 किसी तरह दिया इसके बाद मेरा आवास बना और कुछ अभी तक पैसे का बंदोबस्त न होने से अधूरा है।प्रधानों प्रतिनिधी कमलेश कुमार ने एक हजार रुपए के लिए बार बार मेरे घर आकर हमे जलील कर रहे है ग्रामीण सुमित्रा पत्नि स्व मुनेशर ने बताया की प्रधानमंत्री आवास प्रधानमंत्री आवास देने का झांसा देकर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कमलेश कुमार ने ₹5000 लिया है और आवास भी नही दिया और पैसा मांगने पर धमकी दे रहे है ।जब की मै भूमि विहीन हु मेरे पास एक भी खेत नही है मजदूरी कर के अपने बच्चो का पालन पोसन करती हु ऐसे में आवास का सहारा था वह भी नही आया। शिकायतकर्ता के शिकायत पर उपजिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार मिश्रा ने कहा कि जांच कर कार्यवाही की जाएगी।

निचलौल तहसील प्रभारी-विजय पाण्डेय की रिपोर्ट

Check Also

कमजोर पड़ी रिश्ते की डोर, सम्पत्ति के लिए भाई ने भाई की हत्या

🔊 Listen to this झनझनपुर (महराजगंज)कोतवाली थाना क्षेत्र के कटहरा गांव में मंगलवार की रात …