निचलौल(महराजगंज)विकास खंड निचलौल क्षेत्र केंग्राम सभा बकुलडीहा में कंपोजिट विद्यालय में कार्यरत शिक्षामित्र रामविशुन यादव के खिलाफ गांव के अभिभावकों ने एक जुट होकर प्रधानाध्यापक को ज्ञापन सौंप कर कार्यवाही का माग किए। अभिभावकों का आरोप है की शिक्षामित्र रामविशुन यादव विद्यालय में बच्चों को पढ़ाने नही जाते बल्कि केवल विद्यालय खुलने पर समय समय पर अपना हाजिरी लगा कर चले जाते। इस तरह लगभग सालो से देखते अभिभावकों ने अपने बच्चो का भविष्य अंधकार में देख बौखलाए हुए कार्यवाही की मांग करने लगे।।सभी अभिभावकों का कहना है कि शिक्षामित्र रामविशुन यादव विद्यालय के समय अधिकतर अपने गृह कार्य में बिजी रहते हुई । इस संबंध में प्रधानाध्यापक रामदयाल यादव ने बताए की अभिभावको द्वारा शिकायत पत्र मिला है उच्चाधिकारी को पत्र शौप देगे उनके द्वारा जांच कर कार्यवाही की जाएगी।
निचलौल तहसील प्रभारी विजय पाण्डेय की रिपोर्ट