निचलौल(महराजगंज) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल के गेट पर स्थित रक्त पौथालोजी हमेशा सुर्खियों में छाया रहता है मिली जानकारी के अनुसार विगत दो महीने पहले मुख्य चिकित्सा अधिकार द्वारा उक्त पौथालोजी सीज किया गया था। फिर उसी पौथालोजी को रक्त केयर के नाम से चलाया जाता रहा। विगत दो दिन पहले के प्रताल में रक्त केयर पौथालोजी के स्वामी द्वारा सामूदायिक स्वस्थ केंद्र में इलाज कराने आए गरीब व्यक्ति से थायराइड जांच के नाम पर 650 रुपए की माग किया जा रहा था पर पौथालोजि स्वामी द्वारा इलाज कराने आए व्यक्ति से कहा की आधा पैसा अभी जमा कर दीजिए और आधा रिपोट आने पर रिपोर्ट तत्काल देने की बात बताए।जब की सूत्रों के हवाले मिली जानकारी थायराइट जांच का रिपोर्ट तीन से चार दिन में बाद दिया जाता है। बिना रजिस्टेशन के चल रहे दर्जनों पौथालोजी जिसका ना तो रजिस्टेशन है और न ही इसके स्वामी का कोई पौथालोजी चलाने का कोई सैटिफिकेट रक्त पौथालोजी का कोई रजिस्टेशन नही फिर भी धड़ल्ले से चल रहा पौथालोजी कोई जांच नही।जब इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकार से जानकारी लेना चाहे तो उनका फोन रिसिव भी हुआ।
निचलौल तहसील प्रभारी-विजय पाण्डेय की रिपोर्ट