पीड़ित महिला ने पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार

सिंदुरिया(महराजगंज)सिंदुरिया थाना क्षेत्र के सेमरा गांव में एक किशोरी ने मारने पीटने के मामले मे थानाध्यक्ष सिंदुरिया पर एनसीआर दर्ज कर खानापूर्ति करने का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर  न्याय की गुहार लगाई। पीड़ित महिला  संगीता पुत्री रामविलास ने बताया है कि 26 मार्च को उसके गांव के संजय पुत्र गौरी और गौरी पुत्र विश्वनाथ जो की रिटायर पुलिसकर्मी है उसे लात मुक्का से मारा पीटा जिसकी शिकायती पत्र थाने पर 26 मार्च को दिया,दो दिन बीत जाने के बाद 28 मार्च को पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक महाराजगंज को पत्र ददेकर मामले से अवगत कराकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस अधीक्षक के हस्तक्षेप के बाद थानाध्यक्ष सिंदुरिया ने मारपीट के मामले को मामूली धाराओं में एनसीआर दर्ज कर खानापूर्ति करते हुए पल्ला झाड ली। आरोपी के प्रभाव में आकर थानाध्यक्ष सिंदुरिया ने मेरे मामले में कोई ठोस कार्यवाही नहीं किया तथा मामूली धाराओं में एनसीआर पंजीकृत कर मामले से पल्ला झाड़ लिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष नासिर हुसैन ने बताया पीड़िता की तहरीर मिली है जिसके अनुसार जाँचकर विधिक कार्यवाही की जाएगी।

संवाददाता -रिंकू गुप्ता की रिपोर्ट

Check Also

बजाज सीएनजी बाइक फ्रीडम 125 सीसी का उद्घाटन

🔊 Listen to this महराजगंज:-जायसवाल मोटर्स निचलौल शोरूम में वर्ल्ड की पहली सीएनजी बाइक फ्रीडम …