
महराजगंज:-निचलौल थाना क्षेत्र कोहड़वल गांव में मंगलवार की दोपहर में आग लग गयी,जिसके कारण घर मे रखा पूरा समान जलकर राख हो गया।घर मे बधि 12 मवेशिया जल कर राख हो गयी।जिसमे तीन भैस दो बैल एव सात बकरियां बतायी जा रहीहै।जानकारी के अनुसार राम भोरोस पुत्र लक्ष्मी,जीउत पुत्र लक्ष्मी गांव के पूरब झोपडी का मकान बनाकर मवेशी को बाधा करते थे।मंगलवार की दोपहर को अचानक झोपड़ी में आग लग गई ,स्थानीय लोगों ने पुलिस एवं अग्निशमन विभाग को सूचना दी मौके पर पहुंचे अग्निशमन विभाग एव स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का काफी प्रयास किया तब तक झोपड़ी में बधी 3 भैंस, 2 बैल, और 7 बकरियां जलकर राख हो गई।
Star Public News Online Latest News