सड़क के किनारे अधजाला शव मिलने से क्षेत्र में मचा हड़कंप

निचलौल(महराजगंज)स्थानीय तहसील के मैरी से बोदना जाने वाली सड़क के किनारे रखा सरसों के डंठल में संदिग्ध अध जला शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गया। वहीं सूचना पर पहुंचे निचलौल सीओ सूर्य बली मौर्य कोतवाल जेपी सिंह यादव मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। खबर लिखे जाने तक शव का शिनाख्त नहीं हो पाया है।मंगलवार की सुबह मैरी बोदना मार्ग के सड़क के उत्तर रखे सरसों के डंठल में जलता हुआ शव बरामद हुआ अधजले शव से जब राहगीरों को बदबू आना शुरू हुआ तो लोगो की भीड़ इकट्ठी होने लगी।। किसी ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। सूचना मिलते ही सीओ निचलौल सूर्यबली मौर्य, नायब तहसीलदार नवीन निश्चल मौके पर पहुँच शव को कब्ज़े में लिया। एसपी डाक्टर कौस्तुभ ने बताया की शरीर का 65 प्रतिशत हिस्सा पूरी तरह जल जाने की वजह से अभी तक लाश की शिनाख्त नहीं हो पाई है। साथ ही आशंका जताया जा रही है कि शख्स की हत्या के बाद साक्ष्य छिपाने के लिए आरोपियों ने उसे जलाने की कोशिश की होगी।

निचलौल तहसील प्रभारी-विजय पाण्डेय की रिपोर्ट

Check Also

अनुसूचित जाति की महिला की जमीन धोखाधड़ी से बेची फर्जी दस्तावेज से बैनामा, जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने का आरोप

🔊 Listen to this महाराजगंज। स्थानीय थाना क्षेत्र चौक बाजार निवासी सूरज कुमार सिंह (बहेलिया) …