Breaking News

समूह की महिला ने प्रधान पर लगाया धन उगाही का आरोप

निचलौल(महराजगंज)स्थानीय तहसील क्षेत्र के सरोजनी नायडू स्वम सहायता समूह के सदस्य प्रभावती देवी ने प्रधान पर आरोप लगाते हुए कहां की प्रधान द्वारा सामुदायिक शौचालय का रखरखाव के लिए जो हर माह नैा हजार का भुगतान होता है। अब तीन माह से प्रधान द्वारा एक एक हजार का भुगतान किया जा रहा है आरोपि ने बताया की प्रधान से पूछे जाने पर प्रधान ने कहा की खंड विकास अधिकारी और एपीओ को देना पडता है। और उन लोगों के देना पड़ता है व हमारे समूह के जितने सदस्य है वह शौचालय के देख रेख नहीं कर रही है केवल हम अकेले सामुदायिक शौचालय का देख रेख व साफ सफाई करते है उक्त बातो का विरोध करने पर ग्राम प्रधान द्वारा धमकी दिया जा रहा है की अगर कहीं शिकायत करोगी तो तुमको समूह से बाहर करवा देंगे।इससे प्रभावती देवी का कहना है की इससे मेरे परिवार का जीवन यापन होता है और यही एक मेरा रोजगार है जिससे मेरे बचाव परिवार पेट चलता है इस सम्बन्ध मे खण्ड विकास अधिकारी ने कहा की जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी।

निचलौल तहसील प्रभारी- विजय पाण्डेय की रिपोर्ट

Check Also

महाभियान 2025 में महराजगंज को प्रदेश में प्रथम स्थान, जिलाधिकारी सम्मानित

🔊 Listen to this महराजगंज। लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित सहकारिता विभाग के …