निचलौल(महराजगंज)स्थानीय तहसील के अनिल जायसवाल पुत्र बैजनाथ ने निचलौल क्षेत्राधिकारी को लिखित शिकायती पत्र देकर लक्ष्मीपुर चौकी इंचार्ज शैलेश व सिपाही मनमोहन मिश्रा के खिलाफ आरोप लगाते हुए कहा कि 2 बोरी खाद लेकर अपने गन्ने के खेत में डाले जा रहे थे तब रास्ते में रोककर चौकी इंचार्ज ने हमें बुरी तरह पीटा और मोटरसाइकिल भी रख लिए। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी सूर्यवली मौर्य ने बताया की मामला संज्ञान में है जांच कर दोषी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी व सुबह करीब 8:00 अनिल ने मोटरसाइकिल बिना चेचिस नंबर व बिना नंबर प्लेट के गाड़ी पर 2 बोरी खाद लेकर जा रहे इस दौरान चौकी पर रोककर पूछताछ किया गया इसमें मोटरसाइकिल के न ही चेचिस नंबर और ना ही नंबर प्लेट और ना ही गाड़ी का कागज इस दौरान गाड़ी को कार्यवाही के लिए कस्टम को सौंप दिया गया है।
निचलौल तहसील प्रभारी-विजय पाण्डेय की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News