हाईटेंशन लाइन के चपेट मे आने से मजदूर की मृत्यु, परिजनों का रो रोकर बुरा हाल

निचलौल(महराजगंज)स्थानीय तहसील क्षेत्र के ग्राम बंदी बिशनपुरा में मकान निर्माण में लगा एक मजदूर की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से झुलस कर अचेत हो गया। जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।ग्राम बंदी विशुनपुरा निवासी ब्रह्मा पटेल उम्र 55 वर्ष ग्राम प्रधान बैजनाथ के मकान निर्माण में कार्य कर रहे थे। दोपहर करीब एक बजे वह लोहे की सरिया ऊपर की तरफ खींच रहे थे। इसी दौरान 11 हजार बोल्ट के हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गए। जिससे झुलस कर वह नीचे गिर गए। आनन-फानन में लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल लाया। जहां ब्रह्मा पटेल को मृत घोषित कर दिया गया। सूचना पाकर अस्पताल पहुंचे मृतक की बेटी नीतू, बेटा पत्नी का रो रोकर बुरा हाल था। बताया जा रहा है कि मृतक परिवार का एकलौता कमाऊ सदस्य था। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दिया है।

निचलौल तहसील प्रभारी-विजय पाण्डेय की रिपोर्ट

Check Also

चौकी के सामने से हो रहा चावल की तस्करी प्रशासन पस्त 

🔊 Listen to this   निचलौल(महराजगंज)भारत नेपाल सीमा पर दिन के के उजाले में तस्करी …