Breaking News

हल्का लेखपाल पर पैसा मांगने का लगाया आरोप, पीड़ित ने एसडीएम से की शिकायत

सिंदुरिया(महराजगंज)विकास खंड मिठौरा क्षेत्र के ग्राम सभा भागाटार निवासी बिजयी गुप्ता ने हल्का लेखपाल पर वरासत के नाम रकम मांगने का आरोप लगाकर उप जिलाधिकारी निचलौल को शिकायती पत्र देकर मामले की जांच कर लेखपाल के खिलाफ कार्यवाही की मांग। भागाटार निवासी विजयी गुप्ता ने उप जिलाधिकारी निचलौल को दिये गये शिकायती पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि हमने हल्का लेखपाल को एक महीने पहले वरासत कराने के लिए दस्तावेज दिए थे। लेकिन एक महीने बीत जाने के बाद वरासत नहीं किये। बार बार हमको तहसील से लेकर घर तक दौड़ा रहे है। बिजयी गुप्ता ने हल्का लेखपाल पर पांच हजार रुपये घुस मांगने का आरोप लगाया।इस संबंध मे हल्का लेखपाल देवीशरण ने वरासत के नाम पर रकम मांगने के मामले को निराधार बताया।

सवांददाता- रिंकू गुप्ता की रिपोर्ट

Check Also

महाभियान 2025 में महराजगंज को प्रदेश में प्रथम स्थान, जिलाधिकारी सम्मानित

🔊 Listen to this महराजगंज। लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित सहकारिता विभाग के …