सिंदुरिया (महराजगंज) विकास खंड मिठौरा क्षेत्र के ग्राम सभा पिपरा सोनाड़ी में आयोजित श्री श्री 108 महारुद्र यज्ञ में चल रहे मानस मर्मज्ञ व श्रीमद् भागवत कथा के प्रकांड विद्वान अंजलि द्विवेदी ने यज्ञ के तीसरे दिन शिव पार्वती विवाह प्रसंग सुनाई। उन्होंने बताया कि भगवान शिव से विवाह के लिए माता पार्वती उग्र तपस्या करती हैं तपस्या के प्रताप से शिव प्रसन्न होकर पार्वती माता से विवाह करते हैं शिव पार्वती विवाह में भूत प्रेत का वर्णन एवं भजन पर श्रद्धालु रोमांचित हो कर झूम उठे कथावाचक ने कहा कि भगवान के प्रति पूर्ण रूप से समर्पित हो जाना ही भागवत है इस अवसर पर यज्ञ समिति के अध्यक्ष ग्राम प्रधान मुन्नी पटेल, व्यवस्थापक अनिरुद्ध गुप्ता, हरिहर विश्वकर्मा, रमेश यादव, चंद्रभान चौधरी ,बलवंत ,ब्रह्मानंद चौधरी ,ऋषिकेश पटेल आदि भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
सवांददाता-रिंकू गुप्ता की रिपोर्ट

Star Public News Online Latest News