बाइक की डिग्गी से अज्ञात चोर ले उड़ा चाँदी के आभूषण से भरा बैग

सिंदुरिया(महराजगंज)सिंदुरिया थानाक्षेत्र के ग्राम सभा भागाटार निवासी अशोक वर्मा ने सिंदुरिया थाने में लिखित शिकायती पत्र देकर अवगत कराया है कि बीती रात अज्ञात चोरों ने बाईक की डिग्गी में रखी बैग सहित चाँदी के आभूषण चोरी हो गया।व्यापारी अशोक वर्मा ने बताया कि सिंदुरिया चौराहे पर मेरा आभूषण की दुकान है,रोजाना की भांति मैं अपने पिता गोमल के साथ बुधवार की रात 8:30 बजे बाइक से अपने घर भागाटार जा रहा था।कि परसामीर हनुमान मंदिर के पास रोड किनारे लघुशंका करने लगा। वापस आकर देखा डिक्की का ताला टूटा है और बाईक की डिग्गी में रखा चांदी का आभूषण जिसकी कीमत लगभग बीस हजार रूपए है।अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर लिया गया है।इस सम्बंध में थाना प्रभारी सिंदुरिया नासिर हुसैन का कहना है अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

सवांददाता-रिंकू गुप्ता की रिपोर्ट

Check Also

गन्ने के खेत में तेंदुए के हमले से युवती की मौत, चार भाइयों की एकलौती बहन थी

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज) स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बढ़ाया टोला गेठियहवा में …