हरपुर तिवारी (महराजगंज)खेलो इंडिया उत्तर प्रदेश खेल महोत्सव- 2023 के तत्वाधान में आयोजित सांसद खेल स्पर्धा में आज पनियरा विधानसभा में समापन समारोह संपन्न हुआ चयनित हुए खिलाड़ियों को चयन प्रमाण पत्र श्यामदेऊरवा में ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ मिनी स्टेडियम में मुख्य अतिथि पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह के द्वारा सभी खिलाड़ियों को पुरस्कार, टी शर्ट, कैप, और प्रमाण पत्र वितरीत किया गया। क्षेत्र के सभी युवा खिलाड़ियों का इस स्पर्धा में उत्साह और प्रदर्शन देखने लायक रहा।विधायक ने कहा कि सभी क्षेत्रवासी भी अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर युवा प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किए इसके लिए मैं सभी का आभारी हूं। इस स्पर्धा में चयनित हुए सभी युवा प्रतिभागियो को मेरी तरफ से अनेकों बधाई एवं शुभकामनाएं। आज उप विजेता हैं तो कल आप विजेता होंगे। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से खेलो इंडिया से प्रेरणा लेते हुए आज महाराजगंज में सांसद खेल स्पर्धा के अन्तर्गत पनियरा विधानसभा में आयोजन किया गया है ऐसे ही विगत वर्ष से महाराजगज जनपद के सभी विधानसभा में सांसद खेल स्पर्धा का आयोजन हो रहा है, यहां भाग ले रहे खिलाड़ी आगे चलकर अपने गाँव ,जनपद ,प्रदेश व देश का मान बढ़ाएंगे। खेलने से मस्तिष्क का विकास भी होता है शरीर के साथ-साथ। इसलिए पढ़ने वाले बच्चों को भी खेल में रुचि रखना चाहिए लेकिन उनकी प्राथमिकता पहले पढ़ाई होनी चाहिए फिर द्वितीय पक्ष उनका खेल होना चाहिए।विधायक ने अपने संबोधन में इस खेल के विधानसभा संयोजक और युवा नेता निर्भय सिंह व कौशल श्रीवास्तव एंड टीम को भी बधाई दिया है साथ ही साथ 35 खेल अनुदेशकों को भी शुभकामनाएं दिया।भाजपा नेता काशीनाथ सिंह, ब्लॉक प्रमुख आनंद शंकर वर्मा, पूर्व जिला उपाध्यक्ष अंगद गुप्ता, युवा नेता निर्भय सिंह, मण्डल अध्यक्ष उमेश गुप्ता, ब्लाक प्रमुख पनियारा वेद प्रकाश शुक्ला, अर्जुन सिंह, विवेक पटेल, बलराम उपाध्याय ने सयुंक्त रूप से पत्रक वितरण किया किया।भाजपा नेता काशीनाथ सिंह ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं प्रेषित किया।युवा नेता निर्भय सिंह ने इस अवसर पर कहा देश व प्रदेश में हर युवा के मन में खेल के प्रति भाव पैदा हो, इस विश्वास के साथ प्रत्येक सांसद अपने-अपने संसदीय क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों की मदद से खेल महाकुम्भ के साथ जुड़कर इस आयोजन को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं।इस अवसर पर समस्त अध्यापक गण ने भी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। और उसके बाद युवा नेता निर्भय सिंह ने इस समापन समारोह का समापन की घोषणा की।वहीं विधायक मीडिया प्रभारी कौशल श्रीवास्तव ने बताया कि यहां से यहां से जीते हुए सभी खिलाड़ी जनपद स्तर पर 13,14 व 15 फरवरी को खेलेंगे उसके बाद उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा एवं सम्मानित किया जाएगा।इस दौरान मनीष कन्नौजिया, मनोहर मद्धेशिया, राजन यादव, मंडल अध्यक्ष उमेश गुप्ता, प्रधान संघ के अध्यक्ष जनार्दन यादव ग्राम प्रधान विवेक पटेल, राजकुमार सिंह, अभय पटेल, अर्जून सिंह, तेजा, सिंटू मद्धेशिया, बागेेश, सहित निर्णायक कृष्ण मुरारी सिंह, सह निर्णायक अजय कुमार सैनी , दिलीप पटेल, अलावा कई निर्णायक रहे तथा तमाम भाजपा कार्यकर्ता ,खिलाड़ी ,अभिभावक व दर्शक भारी संख्या में मौजूद रहे।इस खेल में हुए चयनित:-वॉलीबॉल में लक्ष्मीपुर देउरवा की टीम कप्तान इम्तियाज अहमद प्रथम, कबड्डी पुरुष में सिरसिया बलुआ की टीम कप्तान रोहित प्रथम, कबड्डी महिला टीम श्यामदेउरवा प्रथम, खो खो में महिला महुआवा महुआई की टिम प्रथम, बालक 100 मीटर दौड़ में मिथिलेश गौड़ प्रथम व अनिरुद्ध द्वितीय, बालक 200 मीटर दौड़ में विनय यादव प्रथम व कुनाल निषाद द्वितीय, बालक 400 मीटर दौड़ में मिथिलेश गुप्ता प्रथम वचंद्रजीत यादव द्वितीय, 800 मीटर दौड़ में अनिल कुमार राय, लंबी कूद में यशपाल यादव प्रथम व श्याम द्वितीय, ऊंची कूद में मोहम्मद बारिश प्रथम व अमित द्वितीय, गोलाक्षेपण में अर्जुन प्रजापति प्रथम व अनुज द्वितीय,कुश्ती में 60 किलोग्राम भार वर्ग में अंकित पासवान प्रथम, 65 किलोग्राम भार में रविचंद्र यादव प्रथम, 70 किलोग्राम में अरुण यादव प्रथम, 74 से अधिक भार वाले में देवेंद्र यादव प्रथम,महिला वर्ग के दौड में अंकिता गुप्ता प्रथम, 100 मीटर संगम यादव प्रथम, 200 मीटर राधिका चौरसिया प्रथम, 400 मीटर दिव्या चौरसिया प्रथम, 800 मीटर लंबी कूद महिला वर्ग में राजनंदनी यादव प्रथम, ऊंची कूद में अंजू पाल प्रथम, गोलाक्षेपण में अंजू पाल प्रथम रही।
हरपुर तिवारी सवांददाता – प्रदीप चौधरी की रिपोर्ट