Breaking News

श्यामदेउरवा व भिटौली पुलिस ने तीन शातिर बाइक चोरों को किया गिरफ्तार।

हरपुर तिवारी(महराजगं) जिले के थाना श्यामदेउरवा व थाना भिटौली पुलिस ने सोमवार की रात संयुक्त रूप से छापेमारी में तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है।उनके कब्जे से चोरी की हुई पांच मोटरसाइकिल तथा दो पम्पिंग सेट बरामद हुआ है।पकड़े गए आरोपियों पर केस दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि तीनों ने पूछ ताछ में यह कबूल किया है कि ये लोग भीड़-भाड़ वाले स्थानों से बाइक चोरी करते थे और कबाड़ी के यहाँ बेचते थे। कबाड़ी के बारे में जानकारी की जा रही है।तीनों अभियुक्त भिटौली थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।सलमान पुत्र रिजवान ग्राम जद्दुपिपरा,सिराज उर्फ लक्की पुत्र सराफत अली ग्राम जद्दुपिपरा,हेसामुद्दीन खान उर्फ खबरी लाल पुत्र बजाहत अली ग्राम डेरवा के रहने वाले हैं।गिरफ्तार करने वालों में प्रभारी निरीक्षक श्यामदेउरवा रामाज्ञा सिंह,प्रभारी निरीक्षक भिटौली सुनील कुमार राय,उ०नि० श्यामदेउरवा अमित कुमार राय,जय प्रकाश यादव,कांस्टेबल आशुतोष राय, सुशांत राय, राकेश यादव तथा हिमांशू सिंह आदि रहे।

हरपुर तिवारी सवांददाता-प्रदीप चौधरी की रिपोर्ट

Check Also

महाभियान 2025 में महराजगंज को प्रदेश में प्रथम स्थान, जिलाधिकारी सम्मानित

🔊 Listen to this महराजगंज। लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित सहकारिता विभाग के …