मकर संक्रांति के अवसर पर भंडारे का आयोजन कर 200 साधु- संतों में कम्बल दान कर आशीर्वाद प्राप्त किया

सिंदुरिया(महरजगंज)विकास खंड मिठौरा क्षेत्र के ग्राम सभा रामपुरमीर में मकर संक्रांति के अवसर पर संत गोविंद दास आश्रम के तरफ से भंडारे का आयोजन कर 200 साधु-संतों में कंबल दान कर भक्तगणों ने आशीर्वाद प्राप्त किया। हर- हर महादेव के जयकारे के साथ पूरा माहौल भक्तिमय हो गया।संत गोविंद दास आश्रम के अध्यक्ष पूर्व ब्लाक प्रमुख मिठौरा रामनिवास यादव ने बताया विगत 11 वर्षों से संत गोविंद दास आश्रम के द्वारा मकर संक्रांति के अवसर पर भंडारे का आयोजन किया जाता है।मकर संक्रांति के अवसर पर दान करने की प्रथा पूर्वजो से चली आ रही है।दान करना पुनीत कार्य है। प्रत्येक वर्ष आश्रम पर क्षेत्र के साधु -संतों में कंबल वितरण कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया जाता है। उन्होंने कहा गरीबों की सेवा करना पुनीत कार्य है साधु- संतों की सेवा से ईश्वर प्रसन्न होता है। इसी उद्देश्य के तहत संत गोविंद दास आश्रम की तरफ से हर वर्ष भव्य कार्यक्रम आयोजन होता है। रात में भक्तों के द्वारा भजन का गायन होता है।इस अवसर पर पूर्व ब्लाक प्रमुख रणजीत बहादुर सिंह उर्फ पप्पू सिंह,मारकंडेय पांडेय,सचिन्द्र नाथ द्विवेदी,ब्लिस्टर पांडेय,पिन्टू गुप्ता,योगेश्वर मिश्रा,राज किशोर जायसवाल उर्फ मामा,दिलीप मणि पांडेय,सुधाकर पटेल,अनिल मद्धेशिया,रामाज्ञा यादव,परशुराम गुप्ता,ज्ञान प्रकाश आदि लोग उपस्थित रहे।

उप संपादक-रिंकू गुप्ता कि रिपोर्ट

Check Also

मुंबई से घर लौट रहे युवक का रेलवे ट्रैक पर मिला शव

🔊 Listen to this झनझनपुर (महराजगंज)सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्रामसभा बरवा राजा बरईपट्टी गांव के …