सिंदुरिया(महाराजगंज) सिंदुरिया थाने कि पुलिस ने मिशन चियर्स के अंतर्गत खुले में शराब का सेवन करने पर नियंत्रण करने के लिए सिंदुरिया थानाध्यक्ष नासीर हुसैन ने अपनी टीम के साथ थानाक्षेत्र के विभिन्न स्थानो पर छापे मारी कर 99 व्यक्तियों पर खुले मे शराब पिने के तहत धारा 290 के अंतर्गत चालान किया।थानाध्यक्ष नासिर हुसैन ने बताया है कि खुले मे जो भी मदिरा का सेवन करते मिलेगा उनके साथ सख्ती से निपटा जायगा जिसमे सिंदुरिया बाजार सहित,झन्झनपुर,मिठौरा,भागाटार,देउरवा,चिउटहा ,लक्ष्मीपुर,बौलिया,बलुअईधूस ,मोहनापुर,कंचनपुर,नरायनपुर आदि स्थानो पर छापा मार कर पकड़े हुए 99 लोगो के विरुद्ध धारा 290की कार्यवाही कि गयी।
