सिंदूरिया(महाराजगंज)विकास खंड मिठौरा परिसर में जल जीवन मिशन के तहत 20 ग्राम सभाओं के 260 व्यक्तियों को दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया।मुख्य अतिथि श्याम सिंह रहे। उन्होंने कहा हर घर को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रशिक्षण दिया जा रहा है इसके तहत ग्राम सभा युवाओ को रोजगार देना भी सरकार का लक्ष्य है। प्रशिक्षक महेंद्र कुमार निषाद ने बताया मिठौरा ब्लॉक के 20 ग्राम सभाओं का चयन जल जीवन मिशन के तहत किया गया है जिसमें से प्रत्येक ग्राम सभा से जल जीवन में 13 लोगों का चयन किया जाना है। इसका मुख्य उद्देश्य है कि जल जीवन मिशन के तहत प्रत्येक घर को स्वच्छ जल पहुंचाना है। जल ही जीवन है। शुद्ध जल के सेवन से मनुष्य को तमाम प्रकार की बीमारियों से निजात मिलती है। ग्राम पंचायतों में पेयजल स्रोतों से प्रयोग में लिए जा रहे पानी की गुणवत्ता जांचने केलिए हर गांव में फील्ड टेस्ट किट आज के समय की मांग है। इस अवसर पर ट्रेनर महेंद्र कुमार निषाद इस दौरान घनश्याम गुप्ता, मनोज पटेल, अभिषेक कुमार गुप्ता, नंदकिशोर गुप्ता,अखिलेश प्रजापति, कमरुल हसन, सत्यवान यादव, अरविंद साहनी,बदरुदोजा, चंद्रभूषण यादव आदि लोग उपस्थित रहे।
