Breaking News

शॉर्ट सर्किट से लगी आग बाल बाल बचे लोग

सिंदुरिया(महराजगंज)सिंदुरिया थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सिंदुरिया सड़क टोला पर एक व्यक्ति के घर शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। जिसमें घर के अंदर एक कमरे में रखा सारा समान जलकर राख हो गया।प्राप्त समाचार के अनुसार ग्राम सभा सिंदुरिया सड़क टोला निवासी रमाशंकर चौधरी पुत्र स्वर्गीय बेचई चौधरी के घर में शॉर्ट सर्किट होने से घर में आग लग गई।आग लगने के कारण कमरे में रखा हुआ कपड़ा, साइकिल अन्य कई सामान जलकर राख हो गया।कमरे में बैठे लोग किसी तरह निकल कर अपनी जान बचाई।

Check Also

श्रावण मास के दूसरे सोमवार पर मिनी बाबा धाम ईटहिया में श्रद्धालुओं की भारी भीड़, 

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज)श्रावण मास का पावन अवसर और सोमवार का दिन, शिवभक्तों के …

02:12