बरगदवा थानाध्यक्ष ने यातायात नियमों के पालन के जागरूकता के लिए वाहन चालकों का दिलाया शपथ

बरगदवा(महराजगंज) बरगदवा थाना प्रभारी पुरुषोत्तम राय व उप निरीक्षक जय हिंद उप निरीक्षक सुनिल कुमार ने बरगदवा क्षेत्र के मेन रोड पर बरगदवा क्षेत्र के बाहन चालको को यातायात नियमों के पालन के लिए जागरूक कर शपथ दिलाया। थाना प्रभारी बरगदवा पुरुषोत्तम रॉय ने लोगों को संबोधित करते हुए बताया की सीएम योगी बार-बार बता रहे हैं कि कोरोना काल में जितनी मौतें हुई हैं उससे अधिक मौतें प्रत्येक वर्ष सड़क दुर्घटना में हो जाती हैं,जो बेहद दुखद है। उन्होंने जनपद के आंकड़े को साझा करते हुए कहा कि इस वर्ष जनपद में 285 लोगों की मौत सड़क दुर्घटना में हुई,इसकी तुलना में कोरोना के कारण कुल 146 मौतें हुईं। थाना प्रभारी पुरुषोत्तम रॉय ने आगे बताया की सड़क दुर्घटनाओं के प्रति अधिक संवेदनशील होने की जरूरत है। वहीं सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सामूहिक व एकीकृत प्रयास की जरूरत है।उप निरीक्षक सुनिल कुमार ने बताया की वाहन चलाते समय सीट बेल्ट और हेलमेट का प्रयोग सभी वाहन चालकों के लिए बेहद जरूरी है।

बरगदवा संवाददाता:-नीरज गुप्ता की रिपोर्ट

Check Also

चौकी के सामने से हो रहा चावल की तस्करी प्रशासन पस्त 

🔊 Listen to this   निचलौल(महराजगंज)भारत नेपाल सीमा पर दिन के के उजाले में तस्करी …