निचलौल(महराजगंज)स्थानीय तहसील क्षेत्र ग्रामसभा खम्हौरा निवासी शिव प्रताप सिंह ने सम्पूर्ण समाधान दिवस मे दिए शिकायती पत्र नहीं हुआ अभी तक कोई जांच व कार्य। निचलौल तहसील मे शनिवार 17दिसम्बर जिलाधिकारी को लिखित शिकायती पत्र देकर नहर के कुलवा से आगे नाली जो विगत कई वर्षो से ध्वस्त हो चुका जिसको लेकर किसानो को रवि के फसल मे पानी नहीं आ पाता जिसको लेकर किसानों काफ़ी परेशानीयो का सामना करना पड़ता। सम्पूर्ण समाधान
दिवस पर जन समस्याएं आती तो बहुत हैं, पर समाधान कुछ गिनी-चुनी समस्याओं का ही हो पाता है। बाकी बची समस्याएं सम्बंधित विभाग के अधिकारी के लिए समाधान हेतु भेज दी जाती हैं। जिलाधिकारी सतेंद्र कुमार के अध्यक्षता में निचलौल तहसील सभागार मे संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ शिकायत कर्ता परेशन होकर ब्लाक के चक्कर लगा लगा के परेशान हो गये। शिकायतकर्ता शिव प्रताप सिंह ने बताया की खण्ड विकास अधिकारी निचलौल ने तत्काल बनवाने का आश्वासन दिए लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ।
निचलौल तहसील प्रभारी:-विजय पाण्डेय की रिपोर्ट