समाजसेवियों ने हरी झंडी दिखाकर नि:शुलक रात्रि आटो सेवा को किया रवाना
गोरखपुर(ब्यूरो)युवा समाजसेवी निखिल गुप्ता के नेतृत्व मे बढ़ती ठंड को लेकर जरुरतमंदो मे समर्पित एक अनोखी पहल का शुभारंभ गोरखपुर शहर के सुप्रसिद्ध युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय जी के द्वारा शहर के बक्शीपुर चौराहे से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. अभियान के आयोजक समाजसेवी निखिल गुप्ता ने बताया कि नि:शुल्क रात्रि आटो सेवा मुहिम विगत दो वर्षों से ठंड मे जरुरतमंदो कि सेवा के लिए समर्पित है।मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने कहा कि यह नर सेवा नारायण सेवा के लिए बहुत ही पुनीत कार्य है इस तरह के आयोजन सभी समाजसेवियों को मिलजुल करके आयोजित करना चाहिए और सभी का साथ रहेगा तो यह अभियान सार्थक सिद्ध होगा।इस अभियान के माध्यम से हम ठंड मे फुटपाथ पर सो रहे लोगो को रैन बसेरा या सुरक्षित स्थान पर पहुचाने के साथ ही भयानक ठंड मे समय समय पर सामर्थ्यनुसार हम सभी जरुरतमंदो मे गर्म कपड़े,कम्बल,अलाव तथा भोजन की भी व्यवस्था करते है ।वर्तमान वर्ष मे भी इस मुहिम की शुरुआत हमारे द्वारा किया गया है।हम लोगो के लघुु मात्र प्रयास से जरुरतमंदो को इस बढ़ते ठंड मे किसी को भी भुखा या ठंड मे बीमार व दुर्घटना का शिकार ना हो पाये व साथ ही साथ कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर मास्क व सेनेटाइजर का वितरण व लोगो को कोरोना गाइडलाइंस के पालन के लिए जागरूक करेंगे।अभियान मे मुख्य रुप से- अनमोल अग्रहरि, नितिन श्रीवास्तव, अभिराज शर्मा, आयुष शर्मा,देवाशिष चौबे,विश्वजीत भारती, आशुतोष वर्मा,राहुल मिश्रा आदि लोग उपस्थितट रहे।
Star Public News Online Latest News