कमर्शियल विधुत बकाया बिल जमा कराने के लिए चला अभियान।

हरपुरतिवारी(महराजगंज)विकास खंड परतावल क्षेत्र के हरपुर चौराहे पर कमर्शियल उपभोक्ताओं से बकाया बिल जमा कराया गया और साथ ही उपभोक्ताओं को प्रेरित भी किया गया। विधुत कर्मी पूरे चौराहे पर लोगों के दुकान पर जाकर बकाया बिल भी जमा किया और लोगों को जागरूक भी किया।लगभग 15 लोगों ने मौके पर बिल भी जमा किया।इस मौके पर अवर अभियंता सहित परतावल विधुत कर्मी बेचन यादव,सूरजभान,शैलेष, सद्दाम छोटेलाल टीजीटू एवम छोटेलाल यादव उपस्थित रहे।

हरपुर तिवारी संवाददाता-प्रदीप चौधरी की रिपोर्ट

Check Also

चौकी के सामने से हो रहा चावल की तस्करी प्रशासन पस्त 

🔊 Listen to this   निचलौल(महराजगंज)भारत नेपाल सीमा पर दिन के के उजाले में तस्करी …