धांधली व पात्रों को दर किनार कर जल जीवन मिशन के तहत किया गया चयन नीरज गुप्ता

बरगदवा(महराजगंज) विकास खंड नौतनवां क्षेत्र के ग्राम पंचायत शीशगढ़ निवासी नीरज गुप्ता ने ग्रामसभा में सरकार द्वारा कौशलविकास मिशन के तहत प्लंबर, पंप ऑपरेटर, इलेक्ट्रीशियन, फीटर,राजमिस्त्री, मोटर मकैनिक आदि के प्रशिक्षण के लिए ग्राम प्रधान से नाम मांगे गए थे। इसके लिए गांव में मुनादी नहीं कराई गई। गांव के तहत कौशल विकास मिशन के तहत जल जीवन मिशन में चयनित सूची में धांधली का आरोप लगाते हुए बीडीओ नौतनवां को पत्रक सौंपकर जांच कराते हुए निराकरण कराने की मांग की है। दिये गये पत्रक में पात्र युवाओं को दरकिनार कर चेहरों के चयन करने का ग्राम प्रधान पर आरोप लगाया है।नौतनवां बीडीओ अमरनाथ पाण्डेय ने कहा कि विधिक कार्यवाही की जायेगी।

बरगदवा सवांददता-नीरज गुप्ता कि रिपोर्ट

Check Also

बलिया नाला ओवरफ्लो से किसानों पर संकट 100 एकड़ गेहूं की फसल जलमग्न, ग्रामीणों ने डीएम से लगाई गुहार

🔊 Listen to this सिंदुरिया (महराजगंज)सदर तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा सिंदुरिया में बलिया नाला …