प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र श्यामदेउरवा में मनाया गया निःक्षय दिवस

महराजगंज:-प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत परतावल क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र श्यामदेउरवा में दिन वृहस्पतिवार को निःक्षय दिवस के रूप में मनाया गया।डॉ बी जी मौर्य ने बताया कि भारत से टीबी मुक्त के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र श्यामदेउरवा में प्रत्येक माह की 15 तारीख को निःक्षय दिवस के रूप में मनाया जाएगा जिसके अंतर्गत टीबी के रोगियों को निःशुल्क दवा व जांच कराया गया।उन्होंने बताया कि टीबी के रोगियों की पहचान कराकर सम्पूर्ण उपचार कराया जाएगा ताकि मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हो जाए एवं एच आई बी व डायबिटीज का परीक्षण कराया जाएगा।इस अवसर पर फार्मासिस्ट धर्मेंद्र त्रिपाठी, एल ए सुशील कुमार, कुलदीप कुमार,अरुण कुमार,अरविंद, विजय व विष्णु सिंह उपस्थित रहे।

हरपुरतिवारी सवांदताता-प्रदीप चौधरी की रिपोर्ट

Check Also

अनुसूचित जाति की महिला की जमीन धोखाधड़ी से बेची फर्जी दस्तावेज से बैनामा, जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने का आरोप

🔊 Listen to this महाराजगंज। स्थानीय थाना क्षेत्र चौक बाजार निवासी सूरज कुमार सिंह (बहेलिया) …