• आगामी नेपाल में 20 नवम्बर को होने वाले चुनाव को लेकर 17 नवम्बर की मध्यरात्रि से 20 नवम्बर की मध्यरात्रि तक भारत नेपाल सीमा सील
महराजगंज :- आगामी नेपाल में 20 नवम्बर को होने वाले चुनाव को लेकर डीएम सत्येन्द्र कुमार व एसपी डॉ कौस्तुभ ने दिन गुरुवार को भारत नेपाल सीमा का निरीक्षण किया । जानकारी के मुताबिक नेपाल मे 20 नवम्बर को होने वाले चुनाव को लेकर भारत नेपाल सीमा पर पूरी तरह सख्ती बढ़ा दी गई है । जिससे की 17 नवम्बर की मध्यरात्रि से 20 नवम्बर की मध्यरात्रि तक सीमा पूरी तरह से सील रहेगी । जिसमे की पुलिस प्रसाशन व एसएसबी जवान पूरी तरह से अलर्ट है । इस दौरान सीओ निचलौल सूर्यबली मौर्य , सीओ नौतनवां अनुज कुमार सिंह, कस्टम अधीक्षक संजीव चौधरी, ठूठीबारी प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश सिंह यादव , उप निरीक्षक अजय कुमार , प्रभाकर सिंह हेडकांस्टेबल, कैलाश द्विवेदी कांस्टेबल आदि पुलिस की टीम व एसएसबी जवान मौजूद रहे ।
ठूठीबारी सवांददाता-महेश रौनियर की रिपोर्ट