पुलिस ने हेलमेट जागरूकता अभियान के तहत दो पहिया वाहनों को हेलमेट पहनने के लिए किया जागरूक

पुलिस ने दो पहिया के 6 वाहनों को हेलमेट पहनाकर कराया सुरक्षा का एहसास

महराजगंज :- ठूठीबारी कोतवाली पुलिस ने दिन बुधवार को हेलमेट जागरूकता अभियान के तहत ठूठीबारी प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश सिंह यादव ने दो पहिया के छह वाहनों को हेलमेट पहनाकर जागरूकता अभियान चला कर जागरूक किया । पुलिस प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश सिंह यादव ने बताया कि वाहन चलाते समय हेलमेट को अवश्य पहने ताकि हम सभी इन दुर्घटनाओं को रोक सकते है । बतादे की वाहन चलाते समय राहगीर बीना हेलमेट के साथ साथ एक बाइक पर तीन सवारी नजर आ रहे है । जिसको लेकर पुलिस सख्ती हो गई है । पुलिस ने राहगीरों को हेलमेट अभियान के तहत हेलमेट पहनने के लिए जागरूक कर रही है । ताकि हम सभी दुर्घटनाओं को रोक सकते है इस दौरान प्रभाकर सिंह हेड कांस्टेबल, कैलाश द्विवेदी कांस्टेबल , आदि पुलिस टीम मौजूद रहे ।

ठूठीबारी सवांददाता-महेश रौनियार की रिपोर्ट

Check Also

खबर का हुआ असर तत्काल हटाया गया तिरंगा झंडा 

🔊 Listen to this सिंदुरिया(महराजगंज) विकास खंड मिठौरा परिसर में खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर …