महराजगंज(ब्यूरो)परतावल ब्लॉक के श्यामदेउरवा में खेल ग्राउंड के मैदान में आयोजित “क्षेत्रीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता 2022” में बतौर मुख्य अतिथि विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने फीता काटकर खेल का शुभारंभ किया। सर्वप्रथम विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती बंदना किया एवं अथिति गण को बैज लगाकर उनका सम्मान किया। तत्पश्चात विधायक ने
खिलाड़ियों से मिलकर उनका परिचय लिया एवं उत्साह वर्धन किया।विधायक ने अपने संबोधन में बच्चियों एवं शिक्षकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि,
खेलकूद से शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है। बच्चों और नौजवानों को खेल में प्रतिभाग करते रहना चाहिए ताकि वह स्वस्थ रहें और उनका मानसिक विकास भी होता रहे। खेल में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने यहां के खिलाड़ियों को सम्मान एवं स्थान मिल सके इसके लिए हमारी सरकार निरंतर प्रयासरत है। खेलेगा युवा बढ़ेगा युवा का नारा दिया।
इस दौरान ब्लॉक प्रमुख आनंद शंकर वर्मा, पूर्व जिला उपाध्यक्ष अंगद गुप्ता, खंड शिक्षा अधिकारी, ग्राम प्रधान जनार्दन यादव, प्रधान राकेश, दिनेश कन्नौजिया, नंदू दुबे, ब्रिजेश सिंह, इंद्रजीत तिवारी सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।
हरपुर तिवारी संवाददाता- प्रदीप चौधरी कि रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News