पुलिस ने अवैध शराब तस्करों को किया गिरफ्तार, 30 शीशा अवैध नेपाली शराब हुआ बरामद

*संवाददाता नीरज गुप्ता*
बरगदवा महाराजगंज
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय महराजगंज डाo कौस्तुभ के नि्देशन में, श्रीमान अपर
पुलिस अधीक्षक महराजगंज श्री आतिश कुमार सिंह के मार्गदर्शन में, श्रीमान क्षेत्राधिकारी
नौतनवा श्री अनुज कुमार सिंह के परयवेक्षण में व मुझ थानाध्यक्ष के नेतृत्व में दिनॉक
0৪.11.2022 को समय 14.10 बजे थाना क्षेत्र में हो रहे अवैध नेपाली शराब की तस्करी/बिक्री
के रोकथाम हेतु पुलिस टीम द्वारा बहद ग्राम बरगदवा पंजाबी मुर्गी फार्म के पास से एक अभियुक्ता के कब्जे से 30 शीशी अवैध नेपाली शराब बरामद किया गया इसके सम्बन्ध मे थाना
स्थानीय पर मु०अ0सं0 121/22 धारा 60/63 Ex Act पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की
जा रही है।
अभियुक्ता की पहचान तारा देवी पत्नी कैलाश साहनी ग्राम नरायनरपुर प्र 28 वर्ष थाना बरगदवा जनपद महराजगंज
गिरफ्तारी करने वाली टीम में
म0का0 पारूल सिंह,का0 अनुज कुमार सिंह,का0 चन्द्रजीत मौर्या शामिल थे।

Check Also

कमजोर पड़ी रिश्ते की डोर, सम्पत्ति के लिए भाई ने भाई की हत्या

🔊 Listen to this झनझनपुर (महराजगंज)कोतवाली थाना क्षेत्र के कटहरा गांव में मंगलवार की रात …