सिंदुरिया(महराजगंज)सिंदुरिया थानाक्षेत्र के ग्राम सभा सिंदुरिया में शनिवार को लगने वाले बाजार में जिला प्रशासनिक अधिकारी के तरफ से नोटिस चस्पा किया गया।नोटिस के माध्यम से अवगत कराया गया कि समस्त मुर्गा, बकरा के विक्रेताओं व दुकानदारों को सुचित किया जाता कि तीस अगस्त को अधोहताक्षरी के द्वारा सिन्दुरिया मार्केट में जाँच में पाया गया कि सभी दुकाने विना किसी लीगल दस्तावेज के ही खुलेआम मुर्गा, बकरा का मीट बेचा जा रहा है। जिसके क्रम में आज दिनांक तीन सितंबर दिन शनिवार से बिना फर्म का रजिस्ट्रेश व जी०एस०टी० के बिना दुकान, फर्म का संचालन करने पर विधिक कार्यवाही की जायेगी। उ0प्र0 शासन लखनऊ के पत्र सं 526-95/498 / सां०यो०प्र० / 2-7-2004 धारा के अधिनियम कि तहत मु0 50000 रु० का जुर्माना व वसूल करते हुए सक्त कार्यवाही की जायेगी। नोटिस चस्पा होने के बाद मिट कारोबारीयो में हड़कम्प मच गया।मिट का कारोबार करने वाले व्यवसायी मोबारक हुसैन,मैनुद्दीन,रेयाज,मुज्जफर कुरैशी ,सरफुद्दीन,सद्दाम,अब्बास आदि का कहना है हम लोग बंद कमरे में नियम का पालन करते हुये मीट काटने का व्यवसाय करते है।
