महराजगंज:-सिंदुरिया थाना क्षेत्र के स्थानीय समाज सेवी रिंकू गुप्ता ने क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी गोरखपुर जनसूचना के अधिकार अधिनियम 2005के तहत सदर तहसील क्षेत्र के लखपति देवी परमेश्वर भगत सिंह महाविद्यालय लक्ष्मीपुर एकड़गा के खिलाफ तीन बिन्दुओं पर जानकारी उपलब्ध कराने की मांग की है।इसमें लखपति देवी परमेश्वर भगत सिंह पीजी कॉलेज के लिए सभी सेमेस्टर का प्रमाणित शुल्क व विश्वविद्यालय से कितने शुल्क की प्रति सेमेस्टर अधिसूचना जारी की गई है। महाविद्यालय में कुल कितने अध्यापन हेतु अध्यापक की तैनाती है व कितने मानदेय अध्यापकों को दिया जाता है उनकी सूची व अनुमोदन। विश्वविद्यालय के किन-किन विषयों में महाविद्यालय में शिक्षण से किन-किन सेमेस्टर पर कितने शुल्क निर्धारित है। उन्होंने कहा कि समय पर विपत्र उपलब्ध नहीं कराने पर वे प्रथम अपील के लिए बाध्य होंगे।
