स्टार पब्लिक न्यूज़ कार्यालय पर ध्वजारोहण किया गया

महराजगंज।

आज 76वीं स्वतंत्रता दिवस एवं आजादी के 75वीं अमृत महोत्सव के अवसर पर आज मुख्य कार्यालय मिठौरा बाजार पर सम्पादक करुणेश वर्मा व सहसंपादक पवन कुमार व रिंकू गुप्ता ने ध्वजारोहण कर मिठाईया वितरण किया गया। साथ में ठूठीबारि संवाददाता अब्बास अली, निचलौल संवाददाता विजय पाण्डेय में समस्त क्षेत्र के  सहयोगी पत्रकार, मिठौरा चौकी के समस्त स्टॉफ, निगम विल्ड़िंग मैटेरियल के प्रो0 सौरभ निगम, विनोद वर्मा, देवी शरण शास्त्री, अविनाश निगम समेत कई लोग मजूद रहें।

Check Also

बजही में चाकू से हमला, महिला गंभीर रूप से घायल – आरोपी फरार

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज) स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत बुधवार सुबह करीब 10 बजे …