नपा की प्रमुख समस्याओं को लेकर एसडीएम से मिल सौंपा ज्ञापन

बृजमनगंज (महाराजगंज)नगर पंचायत बृजमनगंज की प्रमुख समस्याओं को लेकर युवा नेता व नगर पंचायत अध्यक्ष पद प्रत्याशी शशिकांत जायसवाल ने फरेंदा एसडीएम से मिल समस्याओं से अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंपा। नगर पंचायत बृजमनगंज के युवा नेता व नगर पंचायत अध्यक्ष पद प्रत्याशी शशिकांत जायसवाल ने नगर पंचायत की कई प्रमुख जन समस्याओं को लेकर एसडीएम फरेंदा राम सजीवन मौर्य से मुलाकात की और तमाम जन समस्याओं से अवगत कराते हुए कहा इन जनसमस्याओं को दूर करना आम जनमानस के लिए बहुत ही जरूरी है कुछ जनसमस्याएं ऐसी जिसे तत्काल प्रभाव से करना अति आवश्यक है।नगर पंचायत के प्रमुख चौराहों पर वॉटर एटीएम की व्यवस्था बहुत ही आवश्यक है जैसे लेदवा चौराहा,शिवालय पोखरा,स्टेशन,मस्जिद के निकट, धानी ढाला,हरनाम चौराहा आदि सभी सार्वजनिक चौराहों पर वॉटर एटीएम लगाना अति आवश्यक है।2.नगर पंचायत के नारायणपुर गांव में बारात घर का निर्माण कार्य शुरू कराए जाए 3. अधूरे पड़े वार्डों में वाटर सप्लाई को तत्काल प्रभाव से चालू कराए जाए।4.नगर पंचायत बृजमनगंज के समस्त वार्डों में खतरे को दावत देते विद्युत पोलो और लटकते हुए तारों को तत्काल प्रभाव से सही कराया जाए। जनहित को ध्यान में रखते हुए नगर पंचायत बृजमनगंज के इन प्रमुख समस्याओं पर ध्यान देते हुए इसे जल्द से जल्द क्रियांवित किया जाए।

बृजमनगंज ब्लाक प्रभारी अनिल पासवान की रिपोर्ट

Check Also

चौकी के सामने से हो रहा चावल की तस्करी प्रशासन पस्त 

🔊 Listen to this   निचलौल(महराजगंज)भारत नेपाल सीमा पर दिन के के उजाले में तस्करी …