चेन स्नेचिंग के प्रयास में पुलिस ने 4 महिलाओं को किया गिरफ्तार

गडौरा(महराजगंज) निचलौल तहसील क्षेत्र के मिनी बाबा धाम से मशहूर पूर्वांचल का सबसे बड़ा सावन मेला पंचमुखी भगवान शिव मन्दिर इटिहिया में आज अंतिम सोमवार को करीब 3-4लाख श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी मेले में चैन स्नैचिंग पर्स चोरी व वाहन चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए विशेष एंटी थेफ्ट दस्ता लगाए गए थे तथा 24 सीसीटीवी कैमरा व दो ड्रोन कैमरे से संपूर्ण मेले की निगरानी की जा रही थी पूर्व में भी चेन स्नेचिंग के प्रयास में चार महिलाएं गिरफ्तार की गई थी परंतु उनके गैंग की कुछ महिलाएं फरार हो गई थी आज मेले में महिलाओं का वही गैंग चैन स्नैचिंग पर्स चोरी का प्रयास कर रही थी इन को सीसीटीवी फुटेज की मदद से गिरफ्तार कर लिया गया है इनसे आज चुराया गया सामान भी बरामद हुए हैं इन्होंने पूर्व के वर्षों में बड़ी संख्या में चैन व पर्स आदि की चोरी करना स्वीकार किया है। गांव के नाम गिरफ्तार महिलाओं के नाम पत्नी सोनू निवासी दुधौला थाना दुधारा जिला संत कबीर नगर, चन्नी पत्नी टुनटुन निवासी अमरहा थाना धर्म सिंहवा जिला संतकबीर नगर , सोनी पत्नी बृजेश निवासी रतनपुरा थाना कैंपियरगंज जिला गोरखपुर हिना के नाम पत्र तस्दीक नहीं हो पा रहे हैं बार-बार नाम बदलकर बता रही हैं।

गडौरा संवाददाता-अब्बास अली की रिपोर्ट

Check Also

चौकी के सामने से हो रहा चावल की तस्करी प्रशासन पस्त 

🔊 Listen to this   निचलौल(महराजगंज)भारत नेपाल सीमा पर दिन के के उजाले में तस्करी …