प्रथमिक स्वास्थ्य केंद्र फूलमनहा में चलाया गया मुफ्त पिकार्सन डोज का आभियान

बृजमनगंज ( महाराजगंज)सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बृजमनगंज के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फुलमनहा में मुफ़्त पिकार्सन डोज का अभियान चलाया गया जिसमें छूटे हुए लोगों को कोविड का पहला दूसरा एवं बूस्टर डोज भी लगाया गया तथा आरोग्य मेले का भी स्टाल लगाया गया जिसमें आयुर्वेद होम्योपैथ के डॉक्टर भी मौजूद रहे इस मौके पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पूलमनहा के फार्मासिस्ट गोपाल चौबे डॉ महमूद ,होम्योपैथिक डॉक्टर बृजेश कुमार गोड, चंद्र प्रकाश, एएनएम तुलसी ,रेनू मनसा, आशा सरिता पासवान , शकुंतला देवी, सुमन त्रिपाठी, अकालमती, प्रियंका ,सरिता आदि मौजूद रहे।

बृजमनगंज ब्लॉक प्रभारी अनिल पासवान की रिपोर्ट

Check Also

चौकी के सामने से हो रहा चावल की तस्करी प्रशासन पस्त 

🔊 Listen to this   निचलौल(महराजगंज)भारत नेपाल सीमा पर दिन के के उजाले में तस्करी …