धोखाधड़ी के मामले में फरार चल रहे शाखा प्रबंधक को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

सिंदुरिया(महराजगंज)स्थानीय थाना पुलिस ने युवक को धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया।  सेंट्रल बैंक मिठौरा में तैनात तत्कालीन शाखा प्रबंधक नीरज कुमार पुत्र ब्यास वर्मा निवासी नरोत्तम नगर थाना सिधौली सीतापुर निवासी ने बैंक में तैनाती के दौरान ही एक खाता धारक के खाता से लगभग 65 लाख रुपये का निकासी कर लिया था।  खाता धारक जब अपना पैसा निकालने बैक गया तो पता चला कि उसका पैसा निकाल लिया गया।पुलिस में शिकायत के बाद जांचोप्रान्त पाया कि बैंक में तैनात शाखा प्रबंधक द्वारा ही बैंक से पैसा निकाल लिया गया। पुलिस की दबिश देने के बाद उक्त बैंककर्मी फरार हो गया था। सिंदुरिया पुलिस ने उक्त बैंक कर्मी को सिंदुरिया चौराहे से गिरफ्तार कर  जेल भेज दिया।

Check Also

खबर का हुआ असर तत्काल हटाया गया तिरंगा झंडा 

🔊 Listen to this सिंदुरिया(महराजगंज) विकास खंड मिठौरा परिसर में खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर …