चौक(महराजगंज) सदर तहसील क्षेत्र के बागापार से मुख्य मार्ग सिंदुरिया की ओर जाने वाली सड़क पर जल जमाव एवं नाले ना होने से आम लोगों और दुकानदारों का जीना मुहाल हो गया है। वहीं स्कूल जाने वाले छोटे छोटे बच्चों व छात्र छात्राओं के लिए परेशानी बना हुआ है। जबकि इस रास्ते से लोग आते जाते रहते है।ग्रामीणों ने बताया कि सड़क पर गंदा पानी जमा होने से आवागमन करने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। वहीं, अत्यधिक कीचड़ और पानी जमा होने के कारण दोपहिया तथा तीन पहिया वाहन चालकों को भी परेशानी होती है। जल निकासी का कोई मार्ग भी नहीं है। लोगो का कहना है की अगर बरसात में सड़क नही बन सकता तो रोड पर से जल निकासी की बयावस्ता किया जाए।
चौक सवांददाता-श्रवण कुमार वर्मा की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News