गडौरा (महराजगंज)ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के भारत-नेपाल सीमा पर लक्ष्मीपुर, लालपुर, सीतलापुर, झुलनीपुर, एवं तमाम सीमावर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में बॉर्डर से खाद की तस्करी तेजी से हो रही है। साइकिल, बाइक, पिकअप , टैंपो, ई-रिक्शा सहित जीप के माध्यम से खाद की नेपाल में तस्करी हो रही है। तस्कर खाद तस्करी के लिए पगडंड़ी का भी सहारा ले रहे हैं।
नेपाल में बड़े पैमाने पर खाद की तस्करी होने के कारण क्षेत्र के किसानों को भी खाद के लिए परेशानी उठानी पड़ रही है। वहीं, भारतीय बाजारों में भी खाद की कालाबाजारी शुरू हो गई है। भारतीय क्षेत्र में भंडारित किए गए खाद को तस्कर रात के अंधेरे में सीमा पार भेज देते हैं।भारत मे यूरिया की सरकारी कीमत 266 रुपये है, लेकिन यह कालाबाजारी के कारण 350 से 400 रुपये तक बिक रहा है। वहीं, तस्करों के द्वारा नेपाल ले जाकर इसकी कीमत आठ सौ से एक हजार रुपये तक वसूल की जाती है। तस्करी के लिए तस्कर गैर परंपरागत मार्ग लक्ष्मीपुर सीतलापुर, लालपुर, झुलनीपुर का प्रयोग करते हैं। इस संबंध में सीओ निचलौल सुनील दत्त दुबे ने बताया कि रात में सरकारी गोदामों से मिलने वाली खाद का 16 बोरा बरामद किया गया है। सीमावर्ती थाना की पुलिस को विशेष निगरानी के लिए निर्देश दिया गया है।
गडौरा संवाददाता अब्बास अली की रिपोर्ट