बृजमानगंज (महराजगंज)विश्व हेपेटाइटिस दिवस पर डॉ सी बी पाण्डेय ने किया लोगो को जागरूक।विश्व गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी पर तैनात डॉक्टर सी बी पांडेय के नेतृत्व में मनाया गया। इस दौरान उन्होंने लोगों को हेपेटाइटिस यकृत ऊतक की सूजन है हेपेटाइटिस वाले कुछ लोगों में कोई लक्षण नहीं होते हैं,जबकि अन्य में त्वचा का पीलापन और आंखों के सफेद भाग में पीला(पीलिया),भूख कम लगना,उल्टी,थकान,पेट में दर्द और दस्त हो जाते हैं।डॉ सी बी पाण्डेय ने बताया कि हेपेटाइटिस सबसे अधिक वायरस
हेपेटाइटिस ए,बी,सी,डी और ई के कारण होता है।अन्य वायरस भी जिगर की सूजन का कारण बन सकते हैं,हेपेटाइटिस ए और ई मुख्य रूप से दूषित भोजन और पानी से फैलता है।डॉ सी बी पाण्डेय ने बताया कि हेपेटाइटिस बी मुख्य रूप से यौन संचारित होता है,लेकिन गर्भावस्था या बच्चे के जन्म के दौरान मां से बच्चे में भी फैल सकता है और संक्रमित रक्त से भी फैल सकता है,डॉ सी बी पाण्डेय ने कहा कि हेपेटाइटिस सी आमतौर पर संक्रमित रक्त के माध्यम से फैलता है जैसे कि अंतःशिरा (आइवी)दवा उपयोगकर्ताओं द्वारा सुई साझा करने के दौरान हो सकता है।हेपेटाइटिस डी केवल पहले से ही हेपेटाइटिस बी से संक्रमित लोगों को संक्रमित कर सकता है।आजकल शरीर पर टैटू गुदवाने का प्रचलन बहुत ही तेजी में फैल रहा है।एक ही निडिल से गुदवाने के कारण भी हेपेटाइटिस बी की समस्या समाज में बढ़ी है।ऐसी किसी भी प्रकार की समस्या को नजरअंदाज बिल्कुल नहीं करे, तुरंत अपने चिकित्सक से सलाह ले।
बृजमनगंज ब्लॉक प्रभारी-अनिल पासवान की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News