सिंदुरिया(महराजगंज) विकास खण्ड मिठौरा क्षेत्र के बसंतपुर खुर्द निवासी जयकृष्ण यादव और परमेश्वर ने माननीय मुख्यमंत्री को शिकायती प्रार्थना पत्र भेजा कर कार्यवाही मांग किया। वही शिकायत पत्र अवगत कराया है कि वर्ष 2020 में पूर्व ग्राम प्रधान और सचिव और रोजगार सेवक की मिली भगत से फर्जी तरीके से चकमार्ग को भरवा व मास्टर रोल तैयार कर 190146 रुपए का फर्जी भुगतान करा लिया गया।जबकि वहा पर चकमार्ग नही भरा हुआ है आज भी खेती होती है।ऐसा करना योजना के साथ खिलवाड़ है।जब इसकी शिकायत ब्लॉक् मुख्यालय पर कर्मचारियों से किया।उसके बाद भी कोई कार्यवाही नही हुआ।प्रार्थना पत्र में शिकायत करता ने पूर्व ग्राम प्रधान और सचिव और रोजगार सेवक के खिलाफ जाँच की मांग किया ।
उप संपादक-रिंकू गुप्ता की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News