गडौरा (महाराजगंज) ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा कटखोर के पास बह रही चंदन नदी में नहाने गए दो बच्चे नितीश साहनी पुत्र शैलेंद्र निवासी कटखोर थाना ठूठीबारी उम्र करीब 8 वर्ष व पंकज गुप्ता पुत्र रुदल ग्राम कटखोर उम्र 9 वर्ष गहरे पानी में चले जाने के कारण डूब गए हैं। तत्काल पुलिस बल ने ग्रामीणों की मदद से उन को बाहर निकाला तथा शीघ्र निचलौल हॉस्पिटल लाया गया परंतु चिकित्सों द्वारा दोनों को मृत घोषित कर दिया है मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी निचलौल सुनील दत्त दुबे ने बताया कि पुलिस विभाग पीड़ित परिवार के साथ है परिवार को शासन द्वारा अनुमन्य सहायता राशि दिलवाई जाएगी व अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गडौरा संवाददाता अब्बास अली की रिपोर्ट