पौधा रोपण अभियान चलाकर किये लोगों को जागरूक

गडौरा(महराजगंज) नोडल अधिकारी श्री पी गुरु प्रसाद व सीडीओ गौरव सोंगरवाल ने नौनिया ग्राम सभा में आयोजित वन महोत्सव कार्यकम में शिरकत की। जहा समूह की महिलाओ द्वारा मुख्य अतिथि प्रमुख सचिव को गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया। उन्होंने नौनिया पोखरे के पास पौधारोपण किया। उसके बाद नौनिया गांव के बालमुकुंद, विश्वनाथ व जितेंद्र कसौद्धन सहित अन्य लोगो को सौ सौ पौधा देकर उसे लगाने के साथ साथ उसकी देखभाल करने की जिम्मेदारी सौंपी। उन्होंने कहा यह पौधा एक संतान की तरह होता है जिसका देखभाल कर इसे बड़ा करना आपकी जिम्मेदारी है।वहा से प्रमुख सचिव ने 40.71 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन 132/33 केवीए के उप्र पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन लि. के कार्य प्रगति की देख भड़क उठे। उन्होंने ठेकेदार को इसके लिए कड़ी फटकार लगाते हुए जितनी जल्दी हो काम निपटाने का आदेश दिया। वही तुरकहीया उर्फ माधवनगर ग्राम सभा में मनरेगा स्टेडियम का निरीक्षण कर पौधारोपण किया। इस मौके पर ग्राम प्रधान सुभावती देवी व महिला समूह के सदस्यों ने गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया। नोडल अधिकारी ने ग्राम प्रधान सुभावती देवी व महिला समूह के लोगो को मनरेगा पार्क बाउंड्री के चारो तरफ पौधारोपण करने जिम्मेदारी दी। कार्यक्रम के दौरान ग्राम प्रधान ने बदहाल सड़क मार्ग को बनाने गुहार लगाई जिस पर सीडीओ ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से बात कर अविलंब बनवाने का आश्वासन दिया। इस मौके उप जिलाधिकारी सत्य प्रकाश मिश्रा, सीओ सूर्यबल्ली मौर्य, तहसीलदार वाचस्पति सिंह, नायब तहसीलदार नवीन त्रिपाठी, वीडीओ चंद्रशेखर कुशवाहा,टीए आत्मा दुबे, लेखपाल कुलदीप शर्मा ग्राम विकास अधिकारी बैकटेश्वर पटेल ठूठीबारी थाना प्रभारी संजय दुबे, लक्ष्मीपुर चौकी प्रभारी शैलेश प्रताप, सहित अन्य तमाम लोग मौजूद रहे।

गडौरा संवाददाता-अब्बास अली की रिपोर्ट

Check Also

बजाज सीएनजी बाइक फ्रीडम 125 सीसी का उद्घाटन

🔊 Listen to this महराजगंज:-जायसवाल मोटर्स निचलौल शोरूम में वर्ल्ड की पहली सीएनजी बाइक फ्रीडम …