ग्राम प्रधान और रोजगार सेवक व सेक्रेटरी की मिलीभगत से हो रहा सरकारी धन का बंदरबांट

महाराजगंज।जिले में विकास खण्ड बृजमनगंज के जिम्मेदार द्वारा लगातार नरेगा कार्यों में भ्रष्टाचार और धोखाधड़ी का मामला उजागर हो रहा है कई ब्लॉकों में दोषी पाए गए लिप्त लोगों पर जिलाधिकारी ने मुकदमा तक दर्ज करा दी।लेकिन वही ब्लॉक बृजमनगंज की मिश्रौलिया ग्राम सभा के प्रधान कैलाशी देवी और उनका बेटा रोजगार सेवक सत्यजीत लोधी जो वर्तमान में प्रधान का पुत्र भी है तथा सेक्रेटरी कृष्ण मोहन वर्मा की हिम्मत की दाद देनी पड़ेगी जो ग्राम सभा के दीनापुर टोला में चल रहे चकरोड और नाला खुदाई में बिना मिट्टी का कार्य कराए ऊपर से छीलाई करवाकर बारिश का मानसून आने से पहले भुगतान करवा कर बंदर बांट करने की फिराक में है बताते चलें की दीनापुर पहलाद के खेत से बाबूराम के खेत तक नाला खुदाई रामकेश के खेत से अनिल के खेत तक नाला की खुदाई सतनारायण के खेत से नंदलाल के खेत तक चकरोड बनाने का कार्य किया जा रहा है जबकि चकरोड पर 2 साल पहले भी कार्य कराकर भुगतान कर लिया गया उस समय भी प्रधान कैलाशी देवी ही थी और उनका पुत्र सतरजीत रोजगार सेवक थे ग्रामीणों का कहना है कि जहां एक तरफ मा प्रधान है वही बेटा रोजगार सेवक है तो वह लोग अपना मनमानी करते रहते हैं ब्लॉक के कर्मचारियों की मिलीभगत होने के कारण कोई भी विरोध करने पर कुछ नहीं होता है और इसी तरह हर कार्य कराकर भुगतान कर लेते हैं प्रधान और बेटा रोजगार सेवक के खिलाफ कई बार इनके कारनामों का शिकायत ब्लॉक से लेकर जिला के अधिकारियों से हुआ लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुआ।

बृजमनगंज ब्लॉक प्रभारी-अनिल पासवान की रिपोर्ट

Check Also

छात्रा दिशा बनीं एक दिन की थानाध्यक्ष — ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत अनोखी पहल

🔊 Listen to this सिंदुरिया (महराजगंज)“बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” अभियान के तहत सिंदुरिया थाने में …