पत्रकार के मामले में पुलिस अधीक्षक ने सीओ सदर को हटाया, अपर पुलिस अधीक्षक को मिली जाँच

स्टार पब्लिक न्यूज़(ब्यूरो)जनपद के सिंदुरिया थाना क्षेत्र के एक पत्रकार के उपजे विवाद को लेकर पत्रकारों का एक प्रतिनिधि मंडल गुरुवार को पुलिस अधीक्षक से मिला और मामले की जांच सीओ सदर को सौंप दी गई। सीओ सदर व थानाध्यक्ष की संदिग्ध भूमिका को देखते ही तत्काल पत्रकारों का प्रतिनिधिमंडल मामले की जांच में पुलिस अधीक्षक से पुनः हस्तक्षेप करते हुए तत्काल अन्य अधिकारी से जांच कराने का अनुरोध किया। प्रतिनिधिमंडल के अनुरोध को स्वीकार करते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ ने पत्रकार के मामले को सीओ सदर से हटाते हुए अपर पुलिस अधीक्षक को सौंप दिया। बावजूद उसके शुक्रवार की सुबह सीओ सदर अजय सिंह चौहान पत्रकारों द्वारा मामले को अखबार में प्रकाशित कर देने से खुन्नस खाकर जबरदस्ती मामले की जांच करने में पहुंच गए और बयान लेकर पत्रकार व उसके परिवार पर दबाव बनाते हुए अन्य मुकदमों में फंसाने तक की धमकी दे डाली। इतना ही नहीं पत्रकारों को धमकाते हुए कहे कि जिसको जितना मेरे व सिंदुरिया थानाध्यक्ष के खिलाफ लिखना है वह अपने अखबार में लिख डालें। कोई मेरा कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा मैं पत्रकारों को कुछ नहीं समझता हूं। जो मैं चाहूंगा वही जांच रिपोर्ट जाएगी और और मेरे ही अनुसार पत्रकार वह उसके परिवार पर कार्यवाही की जाएगी। इससे यह स्पष्ट प्रतीत होता है कि सीओ सदर व थानाध्यक्ष सिंदुरिया अपना निजी खुन्नस निकालने की नियत से किसी भी हद तक जा सकते हैं। अगर समय रहते शासन प्रशासन इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया तो पत्रकार की हत्या होने से कोई रोक नहीं सकता है। इस मामले में न्याय पाने के लिए पीड़ित पत्रकार ने मुख्यमंत्री से लगायत प्रशासन के उच्चाधिकारियों से भी मामले की जानकारी देते हुए न्याय की गुहार लगा चुका है।

Check Also

अनुसूचित जाति की महिला की जमीन धोखाधड़ी से बेची फर्जी दस्तावेज से बैनामा, जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने का आरोप

🔊 Listen to this महाराजगंज। स्थानीय थाना क्षेत्र चौक बाजार निवासी सूरज कुमार सिंह (बहेलिया) …