महराजगंज:जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार द्वारा थाना समाधान दिवस के बाद शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा के दौरान गलत एवं भ्रामक आख्या प्रस्तुत करने के मामले कड़ी कार्यवाही करते हुए जनपद में 04 के विरुद्ध निलंबन जबकि 01 को प्रतिकूल प्रविष्टि जारी की गई। आईजीआरएस पर दर्ज शिकायतों की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने स्वयं कुछ शिकायतकर्ताओं से बात की और शेष से कॉलिंग के माध्यम से संपर्क कर उनकी शिकायत के संदर्भ में की गई कार्यवाही की जानकारी ली। समीक्षा में पाया गया कि संजय सिंह आरसी फरेंदा, अमरेंद्र कुमार ग्राम विकास अधिकारी भैंसी, पवन कुमार गुप्ता एडीओ पंचायत मिठौरा, ग्राम विकास अधिकारीमुग़लहा मनोज यादव, भाई राम सफाई कर्मचारी द्वारा कार्यवाही के संदर्भ में गलत और भ्रामक आख्या प्रस्तुत की गयी। जिलाधिकारी ने इसको अत्यंत गंभीरता से लेते हुए एडीओ पंचायत मिठौरा को प्रतिकूल प्रविष्टि जारी करने का निर्देश दिया जबकि शेष 04 को निलंबित करने का आदेश दिया। इसके अतिरिक्त अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी सिसवा को कोविड कमांड सेंटर से सम्बद्ध करने का निर्देश आदेश जारी किया। जिलाधिकारी ने कहा है कि आईजीआरएस पोर्टल पर दर्ज शिकायतें शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल है। इसके निस्तारन में लापरवाही या इस प्रकार की भ्रामक जानकारी अक्षम्य है और इसमें दोषी पाए जाने पर जवाबदेही तय करते हुए कार्यवाही की जाएगी। समीक्षा के दौरान उपजिलाधिकारी सदर मो. जशीम भी उपस्थित रहे ।
