गडौरा(महराजगंज)चन्दन नदी के पास रविवार को ठूठीबारी कोतवाली पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बाइक के कागजात, हेलमेट, ड्राइवरी लाइसेंस सहित अन्यपीपल कागजातों की जांच की गई। इसमें बाइक के कागजात, हेलमेट सहित अन्य कागजात बाइक चालकों द्वारा नहीं दिखाने के कारण दर्जनों बाइक का चलान किया गया। वाहन चेकिंग अभियान के साथ बिना हेलमेट और कागजात के बाइक चालकों को भी। बताया गया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। वाहन चेकिंग के दौरान ठूठीबारी कोतवाली एसआई अजय कुमार
हे0कां0 सुनील चौधरी हे0कां0 कृष्ण मुरारी कां0 विमलेश यादव आदि मौजूद रहे।
गडौरा संवाददाता अब्बास अली की रिपोर्ट