चकबंदी विभाग के कारनामों से पिपरा गांव के किसानों मे भारी आक्रोश

बृजमनगंज(महराजगंज)जिले मे चकबंदी विभाग के कारनामे से किसान बहुत ही प्रताड़ित है,फरेंदा तहसील के पिपरा ग्रामसभा मे चकबंदी विभाग के अधिकारियों के कारनामों से किसानो मे भारी आक्रोश है! किसानो ने अपनी पीड़ा सुनाते हुए कहा कि चकबंदी विभाग के अधिकारियों द्वारा किसानों के रकबे का बिना सर्वे किए,एक ही जगह बैठकर पूरे गांव का सर्वे काग़ज़ में दर्ज करा दिया गया!

गरीब किसानो के अच्छे जगहों की खेती को उड़ान चक काटकर गलत जगह चक दिया गया,जहा गड्ढा उबड खाबड़ है !जिन किसानो के चकमार्ग के किनारे जमीन है उन्हें हटाकर दूसरे का चक काट दिया गया है!मामले मे कपिलदेव,अब्दुल,फूलमती,राधेश्याम,इलाके,संत राम,रफीक,मुन्ना,प्रदीप,दयाशंकर,नागेश्वर,अरमान,मुकेश आदि सैकड़ों लोगों ने समस्याओं के निस्तारण की मांग की है!मामले मे जिलाधिकारी ने पिपरा परसौनी के चकबंदी लेखपाल को भ्रष्टाचार की शिकायत पर पहले ही निलंबित करने का आदेश दे दिया है, साथ ही संबंधित अधिकारियों से गांव मे कैंप लगाकर समस्याओं का निष्पक्ष तरीके से निस्तारण का आदेश दिया है।

बृजमनगंज ब्लॉक् प्रभारी-अनील पासवान की रिपोर्ट

Check Also

बजाज सीएनजी बाइक फ्रीडम 125 सीसी का उद्घाटन

🔊 Listen to this महराजगंज:-जायसवाल मोटर्स निचलौल शोरूम में वर्ल्ड की पहली सीएनजी बाइक फ्रीडम …